जो मेरे दिल में फ़रोज़ाँ है शाइरी की तरह
जो मेरे दिल में फ़रोज़ाँ है शाइरी की तरह
मैं उस को ढूँढता फिरता हूँ नौकरी की तरह
जो मेरी ज़ात का इज़हार है वो लफ़्ज़ अभी
मिरे लबों पे सिसकता है ख़ामुशी की तरह
हवा का साथ न दे इस नगर बरस के गुज़र
मैं बे-हयात हूँ सूखी हुई नदी की तरह
तो ला-ज़वाल है बे-मानवीयतों की मिसाल
मैं बे-सबात हूँ माँगी हुई हँसी की तरह
न कोई याद मिली है न कोई ज़ख़्म भरा
'निसार' उम्र कटी है मुसाफ़िरी की तरह
(394) Peoples Rate This