नीरज गोस्वामी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का नीरज गोस्वामी
नाम | नीरज गोस्वामी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Neeraj Goswami |
जन्म की तारीख | 1950 |
जन्म स्थान | Jaipur |
तुम से मिल कर देर तलक
सोचता हूँ ये सोच कर मैं उसे
मुश्किलों में मुस्कुराना सीखिए
मुझे रास वीरानियाँ आ गई हैं
है जिन के बाज़ुओं में दम वो दरिया पार कर लेंगे
घुटन तड़पन उदासी अश्क रुस्वाई अकेला-पन
गर न समझा तो 'नीरज' लगेगी कठिन
डाल दीं भूके को जिस में रोटियाँ
अजब ये दौर आया है कि जिस में
ज़बान पर सभी की बात है फ़क़त सवार की
याद हर पल तुझ को करने का सिला पाने लगा
तुम्हारे ज़ेहन में गर खलबली है
नज़ाकत है न ख़ुशबू और न कोई दिलकशी ही है
नहीं है अरे ये बग़ावत नहीं है
मुश्किलों में मुस्कुराना सीखिए
मुश्किलों की यही हैं बड़ी मुश्किलें
जिए ख़ुद के लिए गर हम मज़ा तब क्या है जीने में
इधर ये ज़बाँ कुछ बताती नहीं है
दर्द दिल में मगर लब पे मुस्कान है
बात सच-मुच में निराली हो गई
बा'द मुद्दत के वो मिला है मुझे
अब रिश्तों में गहराई
आप आँखों में बस गए जब से