मंज़िल के दूर दूर तक आसार तक भी नहीं
मंज़िल के दूर दूर तक आसार तक भी नहीं
मैं राह में ठहरने को तय्यार भी नहीं
हालात कह रहे हैं कि इस दौर-ए-नौ के लोग
सोए हुए नहीं हैं तो बेदार भी नहीं
मुझ को अगर पढ़ा तो भुला पाएगा न वो
मैं हर नज़र में सुब्ह का अख़बार भी नहीं
जो दूसरों के घर में उजाला न कर सके
मैं ऐसी रौशनी का तलबगार भी नहीं
'नाज़िर' मता-ए-दिल ये कहाँ ले के आ गए
पहली सी अब वो गर्मी-ए-बाज़ार भी नहीं
(377) Peoples Rate This