जब हम-नशीं हमारा भी अहद-ए-शबाब था
जब हम-नशीं हमारा भी अहद-ए-शबाब था
क्या क्या नशात-ओ-ऐश से दिल कामयाब था
हैरत है उस की ज़ूद-रवी क्या कहें हम आह
नक़्श-ए-तिलिस्म था वो कोई या हुबाब था
था जब वो जल्वा-गर तो दिल-ओ-जाँ में दम-ब-दम
इशरत की हद न ऐश-ओ-तरब का हिसाब था
थे बाग़-ए-ज़िंदगी के उसी से ही आब-ओ-रंग
दीवान-ए-उम्र का भी वही इंतिख़ाब था
अपनी तो फ़हम में वही हंगाम ऐ 'नज़ीर'
मजमूआ-ए-हयात का लुब्ब-ए-लुबाब था
(354) Peoples Rate This