Ghazals of Nazeer Akbarabadi (page 3)
नाम | नज़ीर अकबराबादी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Nazeer Akbarabadi |
जन्म की तारीख | 1735 |
मौत की तिथि | 1830 |
नीची निगह की हम ने तो उस ने मुँह को छुपाना छोड़ दिया
नज़र पड़ा इक बुत-ए-परी-वश निराली सज-धज नई अदा का
नामा-ए-यार जो सहर पहुँचा
ना-ख़ुश दिखा के जिस को नाज़-ओ-इताब कीजे
नहीं याँ बैठते जो एक दम तुम
नहीं हवा में ये बू नाफ़ा-ए-ख़ुतन की सी
न उस के नाम से वाक़िफ़ न उस की जा मा'लूम
न टोको दोस्तो उस की बहार नाम-ए-ख़ुदा
न सुर्ख़ी ग़ुंचा-ए-गुल में तिरे दहन की सी
न मैं दिल को अब हर मकाँ बेचता हूँ
न मह ने कौंद बिजली की न शोले का उजाला है
न लज़्ज़तें हैं वो हँसने में और न रोने में
न दिल में सब्र न अब दीदा-ए-पुर-आब में ख़्वाब
न आया आज भी सब खेल अपना मिट्टी है
मुंतज़िर उस के दिला ता-ब-कुजा बैठना
मुँह से पर्दा न उठे साहब-ए-मन याद रहे
मुझे इस झमक से आया नज़र इक निगार-ए-रा'ना
मिज़्गाँ वो झपकता है अब तीर है और मैं हूँ
मियाँ दिल तुझे ले चले हुस्न वाले
मिला मुझ से वो आज चंचल छबीला
मिल कर सनम से अपने हंगाम-ए-दिल-कुशाई
मिरा ख़त है जहाँ यारो वो रश्क-ए-हूर ले जाना
मिरा दिल है मुश्ताक़ उस गुल-बदन का
मानी ने जो देखा तिरी तस्वीर का नक़्शा
महफ़िल में हम थे इस तरफ़ वो शोख़ चंचल उस तरफ़
मह है अगर जू-ए-शीर तुम भी ज़री-पोश हो
लो न हँस हँस के तुम अग़्यार से गुल-दस्तों से
लिपट लिपट के मैं उस गुल के साथ सोता था
लेता है जान मेरी तो में सर-ब-दस्त हूँ
ले के दिल मेहर से फिर रस्म-ए-जफ़ा-कारी क्या