आँचल जो ढलकता है उन का कभी शानों से
आँचल जो ढलकता है उन का कभी शानों से
पायल की सदा आ कर टकराती है कानों से
अपनी ही हलाकत का बाइ'स हुए जाते हैं
जो तीर निकलते हैं आज अपनी कमानों से
हम ने रह-ए-उल्फ़त में आ कर यही सीखा है
मंज़िल का पता लेना क़दमों के निशानों से
इक बार भी जो सुनना हम को न गवारा था
सौ बार सुना हम ने दुनिया की ज़बानों से
जिस ने कभी दुनिया की पर्वा ही नहीं की थी
वो 'नाज़' से मिलता है अब लाख बहानों से
(436) Peoples Rate This