मैं इन हसीन नज़ारों के पास आ न सका
मैं इन हसीन नज़ारों के पास आ न सका
ख़िज़ाँ-नसीब बहारों के पास आ न सका
रहा फ़लक पे सितारों में जल्वा गर महताब
वो अपने सीना-फ़गारों के पास आ न सका
तमाम उम्र रहा हम-कनार मौजों से
सफ़ीना अपना किनारों के पास आ न सका
गदा-ए-इश्क़ की दौलत थी फ़िक़्ह-ओ-इस्ति़ग़ना
वो माल-ओ-ज़र के सहारों के पास आ न सका
जहाँ में आम ग़म-ए-रोज़गार था 'नय्यर'
मगर वो इश्क़ के मारों के पास आ न सका
(393) Peoples Rate This