ख़तर हवा-ए-मुख़ालिफ़ का दरमियान में था
ख़तर हवा-ए-मुख़ालिफ़ का दरमियान में था
मगर परिंदा मगन अपनी ही उड़ान में था
हमारा जुर्म तो यकसाँ था पर गिरफ़्त के बा'द
वो शख़्स हो के न हो मैं तो इम्तिहान में था
हमें हमारी ज़बाँ में सज़ा सुनाई गई
मगर क़ुसूर लिखा जाने किस ज़बान में था
तमाम शहर पे ग़ालिब था धूप का लश्कर
फ़सील-ए-शहर के बाहर मैं साएबान में था
वतन-परस्तों ने तारीख़ ही बदल डाली
नहीं तो ज़िक्र हमारा भी दास्तान में था
मए' मुसाफ़िर-ओ-मल्लाह नाव डूब गई
'नवाज़' नक़्स रखा जैसे बादबान में था
(380) Peoples Rate This