सूरज सुर्ख़ दिशा में उतरा
सूरज सुर्ख़ दिशा में उतरा
दिन डूबा दरिया में उतरा
होटल सब्ज़ा लॉन लब-ए-जू
घिरता अब्र घटा में उतरा
अट कर गर्द-ए-मआ'श से उभरे
फट कर दर्द दुआ में उतरा
शहर-पनाह की गलियाँ जागीं
चाँद जो महल-सरा में उतरा
सोए ओढ़ के मक़्तल को हम
दश्त-ए-बला सहरा में उतरा
बाम पे शाम हुई गोरी को
अंग का रंग अदा में उतरा
शाख़ झुकी चेहरे के आगे
टूट के फूल क़बा में उतरा
मरे कभी बे-नाम ही हम तुम
क़िस्सा कभी कथा में उतरा
धूप ही धूप थी इस के मुख पर
रूप ही रूप हवा में उतरा
(339) Peoples Rate This