रंग और रूप के प्रदीप में खोने दे मुझे
रंग और रूप के प्रदीप में खोने दे मुझे
ख़ुद को चाहत की चढ़ी रौ में डुबोने दे मुझे
तू अगर ख़ुश है तो जा क़ाफ़िया-पैमाई कर
शेर को रूह की लड़ियों में पिरोने दे मुझे
प्रीत का अंत बिछड़ना है मगर और अभी
अपनी बाहोँ के कँवल-कुंड में सोने दे मुझे
चूम कर इस के मधुर होंटों की रस-वन्त लवें
ज़ेहन को नश्शों भरी मय से भिगोने दे मुझे
कष्ट वाजिब न सही कलियाँ तो काँटे ही क़ुबूल
नई रुत में नए एहसास को बोने दे मुझे
तेरा रिश्ता है फ़लक से तो ज़मीं को न उजाड़
नर्म मिट्टी की महक मन में समोने दे मुझे
'हाफ़िज़'-ओ-'मीर' से निस्बत भी बजा लेकिन अब
ख़ित्ता-ए-पाक की इस ख़ाक का होने दे मुझे
याद आ जाए न जाने उसे बचपन की लगन
इसी जंगल में इसी झील पे रोने दे मुझे
हुस्न तकरीम सही चाहतीं ताज़ीम सही
हाथ अब आप शफ़क़-ताब में धोने दे मुझे
(328) Peoples Rate This