धज्जी धज्जी जुब्बा-ओ-दस्तार होते देखना
धज्जी धज्जी जुब्बा-ओ-दस्तार होते देखना
'मीर' को बे-आशिक़ी भी ख़्वार होते देखना
कसरत-ए-दानिशवराँ को क़हत-ए-दानिश जानना
वुसअतों को दश्त की दीवार होते देखना
रुकने वाली है फ़िशार-ए-दम से नब्ज़-ए-इंहिराफ़
ख़ुद को अब सर-ता-बा-पा इंकार होते देखना
पीर-ए-सद-साला से सुनना क़िस्सा-ए-आसूदगी
लम्हा लम्हा ज़ीस्त को दुश्वार होते देखना
देखना लफ़्ज़ों को मअनी से मफ़र करते हुए
चुप के आलम में मिरा इज़हार होते देखना
थीं जो कल तक शब-गुज़ारी का वसीला हिज्र में
अब उन्हीं यादों को तुम आज़ार होते देखना
क़स्र-ए-कोहना हम कि कुछ महसूस तक करते नहीं
सिर्फ़ अपने आप को मिस्मार होते देखना
(419) Peoples Rate This