नसीर अहमद नासिर कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का नसीर अहमद नासिर
नाम | नसीर अहमद नासिर |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Naseer Ahmad Nasir |
जन्म की तारीख | 1954 |
जन्म स्थान | Rawalpindi |
रात भर ख़्वाब देखने वाले
मोहब्बत के ठिकाने ढूँढती है
लोग फिरते हैं भरे शहर की तंहाई में
ख़मोशी झाँकती है खिड़कियों से
जब पुकारा किसी मुसाफ़िर ने
हवा गुम-सुम खड़ी है रास्ते में
फ़लसफ़े सारे किताबों में उलझ कर रह गए
अभी वो आँख भी सोई नहीं है
वो दिन तेरी याद का दिन था
तुम ने उसे कहाँ देखा है
तारीख़ टस्वे बहाएगी
पानी में गुम ख़्वाब
मुझे इक ख़्वाब लिखना है
मर्ग-पेच
गुम्बदों के दरमियाँ
एक ज़ब्त-शुदा पोस्टर
एक साहिली दिन
दीवार-ए-क़हक़हा
बे-ख़्वाबी की आकास बेल पर खिली ख़्वाहिश
अराबची सो गया है
अपने क़ातिल के लिए एक नज़्म
अजनबी किस ख़्वाब की दुनिया से आए हो
ताक़-ए-माज़ी में जो रक्खे थे सजा कर चेहरे
सितारा शाम से निकला हुआ है
शब की पहनाइयों में चीख़ उठे
ख़ला के दरमियानी मौसमों में
दर्द के पीले गुलाबों की थकन बाक़ी रही
अक्स टूटा है बारहा मेरा