मानूस हो चुके हैं तिरे आस्ताँ से हम
मानूस हो चुके हैं तिरे आस्ताँ से हम
अब ज़िंदगी बदल के उठेंगे यहाँ से हम
तन्हाइयाँ दिलों की भला किस तरह मिटें
कुछ अजनबी से आप हैं कुछ बद-गुमाँ से हम
अब आलम-ए-सुकूत ही रूदाद-ए-इश्क़ है
कुछ अर्ज़-ए-हाल कर नहीं सकते ज़बाँ से हम
है राज़-ए-बहर-ए-इश्क़ अजब हैरत-आफ़रीं
ये देखना है डूब के उभरें कहाँ से हम
बर्बाद बार बार नशेमन हुआ मगर
ग़ाफ़िल हैं आज तक निगह-ए-बाग़बाँ से हम
मिलता किसी नज़र का सहारा अगर हमें
थकते न यूँ हयात के बार-ए-गिराँ से हम
हासिल हुआ वो लुत्फ़ असीरी में ऐ 'नसीम'
ता उम्र बे-नियाज़ रहे आशियाँ से हम
(430) Peoples Rate This