उन के पैकान पे पैकान चले आते हैं
उन के पैकान पे पैकान चले आते हैं
दिल में घर करने को मेहमान चले आते हैं
देख कर आए हैं क्या आरिज़ ओ गेसू उन के
लोग हैरान परेशान चले आते हैं
चार अंगुल का वो परचा नहीं लिखते मुझ को
पास-ए-अग़्यार के फ़रमान चले आते हैं
अपनी महफ़िल में मुझे देख के कहता है वो बुत
क्यूँ मिरे घर में मुसलमान चले आते हैं
बज़्म-ए-अग़्यार में किस शख़्स ने गुस्ताख़ी की
कि वो ख़ामोश पशेमान चले आते हैं
दोश-ए-अहबाब ये आगे है जनाज़ा मेरा
पीछे सर पीटते अरमान चले आते हैं
क्या बताएँ कि 'नसीम' आते हैं क्यूँ आप के घर
मुफ़्त होने को पशेमान चले आते हैं
(386) Peoples Rate This