बहार आई है फिर वहशत के सामाँ होते जाते हैं
बहार आई है फिर वहशत के सामाँ होते जाते हैं
मिरे सीने में दाग़ों के गुलिस्ताँ होते जाते हैं
मुझे बचपन कर के दिल-दही भी होती जाती है
जफ़ाएँ करते जाते हैं पशेमाँ होते जाते हैं
कहाँ जाता है ऐ दिल शिकवा-ए-मेहर-ओ-वफ़ा करने
वहाँ बे-दाद करने के भी एहसाँ होते जाते हैं
'नसीम'-ए-ज़िंदा-दिल मरने लगे हैं ख़ूब-रूयों पर
ग़ज़ब है ऐसे दानिश-मंद नादाँ होते जाते हैं
(289) Peoples Rate This