वो मेरे ज़ेहन पे इतना सवार हो गया था
वो मेरे ज़ेहन पे इतना सवार हो गया था
मैं कम-सिनी में जुनूँ का शिकार हो गया था
करेगा कौन तिरी वुसअतों का अंदाज़ा
जो हम-कनार हुआ बे-कनार हो गया था
तमाम उम्र फिर अपनी तलाश में गुज़री
मैं अपने आप से इक दिन फ़रार हो गया था
मुझे गँवा के लिया दिल ने सूझ-बूझ से काम
फ़ुज़ूल-ख़र्च किफ़ायत-शिआ'र हो गया था
भटक रहा था कोई सर-फिरी हवाओं में
फिर इस के बा'द सुपुर्द-ए-ग़ुबार हो गया था
मिली थी माँ की ग़ुलामी से ये सर-अफ़राज़ी
कि बादशाहों में मेरा शुमार हो गया था
मुझे भी अच्छे बुरे की शनाख़्त हो गई थी
'नसीम' जिन दिनों बे-रोज़गार हो गया था
(454) Peoples Rate This