ज़िक्र हर सुब्ह ओ शाम है तेरा
विर्द-ए-आशिक़ कूँ नाम है तेरा
मत कर आज़ाद दाम-ए-ज़ुल्फ़ सीं दिल
बाल-बाँधा ग़ुलाम है तेरा
लश्कर-ए-ग़म ने दिल सीं कूच किया
जब से इस में मक़ाम है तेरा
जाम-ए-मय का पिलाना है बे-रंग
शौक़ जिन कूँ मुदाम है तेरा
आज 'नाजी' से रम न कर ऐ शोख़
देख मुद्दत सीं राम है तेरा