तिरा रंग-ए-बसीरत हू-ब-हू मुझ सा निकल आया
तिरा रंग-ए-बसीरत हू-ब-हू मुझ सा निकल आया
तुझे मैं क्या समझता था मगर तू क्या निकल आया
ज़रा सा काम पड़ते ही मिज़ाज इक ख़ाक-ज़ादे का
क़द-ओ-क़ामत मैं गर्दूं से भी कुछ ऊँचा निकल आया
ज़र-ए-ख़ुश्बू खनकता रह गया दस्त-ए-गुल-ए-तर में
दिल-ए-सादा ख़रीदार-ए-दिल-ए-सादा निकल आया
अजब इक मोजज़ा इस दौर में देखा कि पहलू से
यद-ए-बैज़ा निकलता था मगर कासा निकल आया
कहानी जब भी दोहराई पस-ए-हर-आबला-पाई
वही महमिल वही मजनूँ वही सहरा निकल आया
'नजीब' इक वहम था दो चार दिन का साथ है लेकिन
तिरे ग़म से तो सारी उम्र का रिश्ता निकल आया
(403) Peoples Rate This