इश्क़-आबाद फ़क़ीरों की अदा रखते हैं
इश्क़-आबाद फ़क़ीरों की अदा रखते हैं
और क्या इस के सिवा अहल-ए-अना रखते हैं
हम तही-दस्त कुछ ऐसे भी तही-दस्त नहीं
कुछ नहीं रखते मगर पास-ए-वफ़ा रखते हैं
ज़िंदगी भर की कमाई ये तअल्लुक़ ही तो है
कुछ बचे या न बचे इस को बचा रखते हैं
शेर में फूटते हैं अपनी ज़बाँ के छाले
नुत्क़ रखते हैं मगर सब से जुदा रखते हैं
हम नहीं साहिब-ए-तकरीम तो हैरत कैसी
सर पे दस्तार न पैकर पे अबा रखते हैं
शहर आवाज़ की झिलमिल से दमक उट्ठेंगे
शब-ए-ख़ामोश की रुख़ शम्-ए-नवा रखते हैं
इक तिरी याद गले ऐसे पड़ी है कि 'नजीब'
आज का काम भी हम कल पे उठा रखते हैं
(345) Peoples Rate This