इक वहम की सूरत सर-ए-दीवार-ए-यक़ीं हैं
इक वहम की सूरत सर-ए-दीवार-ए-यक़ीं हैं
देखो तो हैं मौजूद न देखो तो नहीं हैं
हम से कशिश-ए-मौजा-ए-रफ़्तार न पूछो
हम अहल-ए-मोहब्बत तो गिरफ़्तार-ए-ज़मीं हैं
इस राह से हट कर गुज़र ऐ नाक़ा-ए-लैला
इस गोशा-ए-सहरा में हम आराम-गुज़ीं हैं
छोड़ें भी तो किस तरह हम इस शहर को छोड़ें
इस नज्द के पाबंद तिरे ख़ाक-नशीं हैं
इस दाएरा-ए-रौशनी-ओ-रंग से आगे
क्या जानिए किस हाल में बस्ती के मकीं हैं
वो तब भी गुरेज़ाँ थे मगर दुश्मन-ए-दिल थे
वो अब भी गुरेज़ाँ हैं मगर दुश्मन-ए-दीं हैं
हर मरहला-ए-बूद था नाबूद की मंज़िल
लेकिन तिरे होते हमें लगता था हमीं हैं
किस तौर समेटें तिरी पलकों के सितारे
कहने को तो शायर हैं मगर अपने तईं हैं
(366) Peoples Rate This