इतनी मुश्किल में कभी पहले तो जाँ आई न थी
इतनी मुश्किल में कभी पहले तो जाँ आई न थी
ऐ मोहब्बत जब मिरी तुझ से शनासाई न थी
ज़िंदगी में सैंकड़ों ग़म थे तिरे ग़म के सिवा
दिल में वीराने तो थे पर इतनी तन्हाई न थी
रहगुज़र थी हादसे थे फ़ासला था धूप थी
बरहना-पाई थी लेकिन आबला-पाई न थी
बच के तूफ़ाँ से किसी सूरत निकल आए मगर
हम वहाँ डूबे जहाँ दरिया में गहराई न थी
ऐ मसीहा देखने निकला था मैं तेरा निज़ाम
हर तरफ़ तू था मगर तेरी मसीहाई न थी
अपने ज़ख़्मों की नुमाइश बे-हिसों के शहर में
इस दिल-ए-मुज़्तर की नादानी थी दानाई न थी
(423) Peoples Rate This