कुछ ऐसा हो गया है यार अपना
कुछ ऐसा हो गया है यार अपना
गिला बनता है अब बेकार अपना
पस-ए-पर्दा बहुत बे-पर्दगी है
बहुत बेज़ार है किरदार अपना
ख़राबे में किसे अपनी ख़बर है
अगरचे कर लिया इंकार अपना
दर-ओ-दीवार से झड़ती है हैरत
कहाँ ले जाऊँ मैं आज़ार अपना
वफ़ूर-ए-नश्शा-ए-लग़्ज़िश के बाइस
हुआ है रास्ता हमवार अपना
पतिंगे घेर लाता हूँ कहीं से
दिए की लौ से जो है प्यार अपना
'रज़ा' ये फूल होने की तमन्ना
किसी की साँस पर है बार अपना
(373) Peoples Rate This