कौन कहता है ग़म मुसीबत है
कौन कहता है ग़म मुसीबत है
ये भी मौला की ख़ास रहमत है
लोग क्यूँ ज़िंदगी पे मरते हैं
मेरे हक़ में तो ये क़यामत है
हीला-जूई है उस की रहमत की
कब इबादत कोई इबादत है
शुक्र ने'मत का जब नहीं करता
क्यूँ मुसीबत की फिर शिकायत है
मुझ से बद-तर बहुत हैं आलम में
क़ाबिल-ए-रश्क मेरी हालत है
क़ल्ब-ए-मोमिन न ग़म से घबराए
सुनते हैं बा'द-ए-रंज राहत है
मुझ से होती नहीं ग़ज़ल 'नादिर'
इस क़दर मुज़्महिल तबीअ'त है
(409) Peoples Rate This