मैं अपने साथ कोई ऐसी चाल चल जाऊँ
मैं अपने साथ कोई ऐसी चाल चल जाऊँ
हर इक हिसार से बचता हुआ निकल जाऊँ
तमाम सम्त हवाओ बिखेर दो मुझ को
सिमटती रेत हूँ दीवार में न ढल जाऊँ
कुछ ऐसा लोच मिरे दरमियान पैदा कर
हर एक चोट पे इक गेंद सा उछल जाऊँ
किसी के जिस्म में पैवस्त हो न जाऊँ कहीं
मैं क्यूँ न काँच की सब किर्चियाँ निगल जाऊँ
तू अपना बोझ उठा मेरा ए'तिबार न कर
न जाने बर्फ़ की सतह से कब फिसल जाऊँ
(385) Peoples Rate This