मकतब की आशिक़ी भी तारीख़-ए-ज़िंदगी थी
मकतब की आशिक़ी भी तारीख़-ए-ज़िंदगी थी
फ़ाज़िल था घर से मजनूँ लैला पढ़ी लिखी थी
फ़रहाद जान देगा शीरीं तबाह होगी
ये तो ख़ुदा के घर से गोया कही बदी थी
क़ुदरत के दाएरे में उस वक़्त बुत बने थे
जब ने'मत-ए-तकल्लुम तक़्सीम हो चुकी थी
का'बे में हम ने जा के कुछ और हाल देखा
जब बुत-कदे में पहुँचे सूरत ही दूसरी थी
मातम में मेरे 'मुज़्तर' वो किस अदा से आया
आँखों में कुछ नमी थी होंटों पे कुछ हँसी थी
(375) Peoples Rate This