बैठे हुए हैं हम ख़ुद आँखों में धूल डाले
बैठे हुए हैं हम ख़ुद आँखों में धूल डाले
ऐ रू-ए-यार तू ने पर्दे फ़ुज़ूल डाले
झगड़ा ही तुम चुका दो जब तेग़ खींच ली है
आफ़त में फिर न मुझ को जान-ए-मलूल डाले
सूरत तो एक ही थी दो घर हुए तो क्या है
दैर-ओ-हरम की बाबत झगड़े फ़ुज़ूल डाले
तुर्बत से कोई पूछे नैरंगी-ए-ज़माना
बा'ज़ों ने ख़ाक डाली बा۔ज़ों ने फूल डाले
कहते हैं जिस को जल्वा वो भी कहीं रुका है
आड़ें फ़ुज़ूल की हैं पर्दे फ़ुज़ूल डाले
सदक़े दिल-ओ-जिगर को मिज़्गाँ पे कर चुका हूँ
मैं ने तो अपने हाथों काँटों पे फूल डाले
कैसे हिसाब जोड़ूँ आ'माल-ए-मा'सियत का
जब उस की शान-ए-रहमत गिनती में भूल डाले
'मुज़्तर' दिलों के अंदर रखने के थे ये काफ़िर
दोज़ख़ में क्यूँ ख़ुदा ने जन्नत के फूल डाले
(357) Peoples Rate This