हर एक राह से आगे है ख़्वाब की मंज़िल
हर एक राह से आगे है ख़्वाब की मंज़िल
तिरे हुज़ूर से बढ़ कर ग़याब की मंज़िल
नहीं है आप ही मक़्सूद अपना जौहर-ए-ज़ात
कि आफ़्ताब नहीं आफ़्ताब की मंज़िल
कुछ ऐसा रंज दिया बचपने की उल्फ़त ने
फिर उस के बा'द न आई शबाब की मंज़िल
मुसाफ़िरों को बराबर नहीं ज़मान-ओ-मकाँ
हवा का एक क़दम और हबाब की मंज़िल
मोहब्बतों के ये लम्हे दरेग़ क्यूँ कीजे
भुगत ही लेंगे जो आई हिसाब की मंज़िल
मिलेगी बादा-गुसारों को शैख़ क्या जाने
गुनह की राह से हो कर सवाब की मंज़िल
मसाम नाच रहे हैं मुआ'मलत के लिए
गुज़र गई है सवाल-ओ-जवाब की मंज़िल
मिली जो आस तो सब मरहले हुए आसाँ
नहीं है कोई भी मंज़िल सराब की मंज़िल
मिज़ाज-ए-दर्द को आसूदगी से रास करो
कहाँ मिलेगी तुम्हें इज़्तिराब की मंज़िल
रह-ए-जुनूँ में तलब के सिवा नहीं 'सय्यद'
अगरचे तय हो ख़ुदा की किताब की मंज़िल
(433) Peoples Rate This