Coupletss of Mustafa Zaidi
नाम | मुस्तफ़ा ज़ैदी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Mustafa Zaidi |
जन्म की तारीख | 1929 |
मौत की तिथि | 1970 |
जन्म स्थान | Karachi |
उतरा था जिस पे बाब-ए-हया का वरक़ वरक़
तितलियाँ उड़ती हैं और उन को पकड़ने वाले
रूह के इस वीराने में तेरी याद ही सब कुछ थी
नावक-ए-ज़ुल्म उठा दशना-ए-अंदोह सँभाल
मिरी रूह की हक़ीक़त मिरे आँसुओं से पूछो
मैं किस के हाथ पे अपना लहू तलाश करूँ
ख़ुद अपने शब-ओ-रोज़ गुज़र जाएँगे लेकिन
जिस दिन से अपना तर्ज़-ए-फ़क़ीराना छुट गया
इश्क़ इन ज़ालिमों की दुनिया में
इस तरह होश गँवाना भी कोई बात नहीं
इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ
ग़म-ए-दौराँ ने भी सीखे ग़म-ए-जानाँ के चलन
इक मौज-ए-ख़ून-ए-ख़ल्क़ थी किस की जबीं पे थी
दिल के रिश्ते अजीब रिश्ते हैं
आँख झुक जाती है जब बंद-ए-क़बा खुलते हैं