बाल-ओ-पर रखते नहीं अज़्म-ए-सफ़र रखते हैं
बाल-ओ-पर रखते नहीं अज़्म-ए-सफ़र रखते हैं
शौक़-ए-परवाज़ ब-अंदाज़-ए-दिगर रखते हैं
हाथ उठाने की कोई शर्त दुआ में कब है
तेरे उश्शाक़ निगाहों में असर रखते हैं
बिल-इरादा न सही यूँ ही कभी आ जाओ
प्यार के रस्ते में हम छोटा सा घर रखते हैं
ये अलग बात कि आते हैं नज़र ज़र्रा-सिफ़त
वर्ना क़दमों में तो हम शम्स-ओ-क़मर रखते हैं
धूप है रेत है और अपना सफ़र है जारी
साया रखते हैं न हम लोग शजर रखते हैं
उस तरफ़ वाले नज़र आते हैं लर्ज़ीदा मगर
इस तरफ़ वाले कफ़-ए-दस्त पे सर रखते हैं
पुर-सुकूँ है जो फ़ज़ा उस पे न जाना 'अंजुम'
आशियाँ कितने अभी बर्क़-ओ-शरर रखते हैं
(397) Peoples Rate This