कभी पैग़ाम-ए-सुकूँ तेरी नज़र ने न दिया
कभी पैग़ाम-ए-सुकूँ तेरी नज़र ने न दिया
ज़िंदगी छीन ली इस तरह कि मरने न दिया
थी बहार-ए-गुल-ए-जल्वा कि हवा का झोंका
जिस ने दामन निगह-ए-शौक़ का भरने न दिया
दी जिस एहसास ने मरने की तमन्ना हम को
उसी एहसास की रानाई ने मरने न दिया
जाने क्या क़िस्सा-ए-ग़म था कि नज़र ने तेरी
भूलने भी न दिया याद भी करने न दिया
उम्र भर एक तमन्ना-ए-सुकूँ ने हम को
दिल की बेताबी का अंदाज़ा भी करने न दिया
(397) Peoples Rate This