ग़म ही ले दे के मिरी दौलत-ए-बेदार नहीं
ग़म ही ले दे के मिरी दौलत-ए-बेदार नहीं
ये ख़ुशी भी है मयस्सर कोई ग़म-ख़्वार नहीं
ख़ुद से भी तोड़ चुका हूँ मैं तअल्लुक़ अपना
अब मिरी राह में हाइल कोई दीवार नहीं
ऐसी सुनसान कभी पहले न थी हिज्र की रात
दूर तक क़ाफ़िला-ए-सुबह के आसार नहीं
बात आसान फ़रावानी-ए-ग़म ने कर दी
अब मुझे शिकवा-ए-ना-कामी-ए-इज़हार नहीं
ज़िंदा रह लूँ किसी सूरत तो बड़ी बात है ये
वर्ना जाँ से तो गुज़रना कोई दुश्वार नहीं
दाम-ए-वहशत से रिहाई नहीं मुमकिन शायद
हूँ असीर अपना भी सिर्फ़ उस का गिरफ़्तार नहीं
क़िस्सा-ए-ग़म भी वही मैं भी वही दिल भी वही
पर वो पहला सा ख़ुलूस-ए-दर-ओ-दीवार नहीं
(401) Peoples Rate This