या-रब मिरी उस बुत से मुलाक़ात कहीं हो
या-रब मिरी उस बुत से मुलाक़ात कहीं हो
जिस बात को जी चाहे है वो बात कहीं हो
गर क़ुर्ब-ए-सुख़न उस से नहीं दूर से ऐ काश
नज़रों ही में टुक हर्फ़-ओ-हिकायत कहीं हो
फिरता है हसीनों से बहुत आँखें लड़ाता
डरता हूँ न दिल मसदर-ए-आफ़ात कहीं हो
होते हुए दुश्मन के कहूँ क्यूँ के में कुछ बात
मज्लिस से तिरी दफ़अ ये बद-ज़ात कहीं हो
काग़ज़ पे शब ओ रोज़ तिरी खींचूँ हूँ तस्वीर
यानी इसी सूरत बसर-औक़ात कहीं हो
है आज की शब वादा-ए-वस्ल उस का मिरे साथ
या-रब कि शिताबी से ये दिन रात कहीं हो
दे डालो दिल-ए-'मुसहफ़ी' तुम वर्ना मिरी जान
रुस्वाई है वो तुम पे गर इसबात कहीं हो
(358) Peoples Rate This