वहीं थे शाख़-ए-गुल पर गुल जहाँ जम्अ
वहीं थे शाख़-ए-गुल पर गुल जहाँ जम्अ
किए बुलबुल ने ख़ार-ए-आशियाँ जम्अ
लगा देता है उन को चुन के आतिश
हुमा कर के हमारे उस्तुखाँ जम्अ
चमन में किस के आने की ख़बर है
करे है फूल चुन चुन बाग़बाँ जम्अ
है सोहबत का परेशानों के ये रंग
हवा से होवें जो बर्ग-ए-ख़िज़ाँ जम्अ
सफ़र की मुझ से क्या कहते हो जाओ
करूँ क्या गर हुआ है कारवाँ जम्अ
अभी मू-ए-परेशाँ से किसी के
मिरी ख़ातिर नहीं ऐ दोस्ताँ जम्अ
फ़लक ने संग फेंका तफ़रक़े का
हुए दो-चार साहिब-दिल जहाँ जम्अ
न ख़र्च-ए-'मुसहफ़ी' की पूछो उस से
तवक्कुल का है माल-ए-बे-कराँ जम्अ
(407) Peoples Rate This