तुम भी आओगे मिरे घर जो सनम क्या होगा
तुम भी आओगे मिरे घर जो सनम क्या होगा
मुझ पर इक रात करोगे जो करम क्या होगा
एक आलम ने किया है सफ़र-ए-मुल्क-ए-अदम
हम भी जावेंगे अगर सू-ए-अदम क्या होगा
दम-ए-रुख़्सत है मिरा आज मिरी बालीं पर
तुम अगर वक़्फ़ा करोगे कोई दम क्या होगा
देख उस चाक-ए-गरेबाँ को तो ये कहती है सुब्ह
जिस का सीना है ये कुछ उस का शिकम क्या होगा
चैन हो जाएगा दिल को मिरे अज़-राह-ए-करम
मेरी आँखों पे रखोगे जो क़दम क्या होगा
सोहबत-ए-ग़ैर का इंकार तो करते हो वले
खाओगे तुम जो मिरे सर की क़सम क्या होगा
शाना इक उम्र से करता है दो-वक़्ती ख़िदमत
तुझ को मालूम है ऐ दीदा-ए-नम क्या होगा
'मुसहफ़ी' वस्ल में उस के जो मुआ जाता हो
उस पे अय्याम-ए-जुदाई में सितम क्या होगा
(307) Peoples Rate This