सिधारी क़ुव्वत-ए-दिल ताब और ताक़त से कह दीजो
सिधारी क़ुव्वत-ए-दिल ताब और ताक़त से कह दीजो
हुए हैं ना-तवाँ हम बिस्तर-ए-राहत से कह दीजो
मुआ भी मैं तो ऐ यारो जो यारों से मरे होवे
सलाम-ए-शौक़ उस का तुम मिरी तुर्बत से कह दीजो
गर ऐ क़ासिद तू उस के रू-ब-रू जावे इशारे से
दुआ मेरी भी उस माशूक़-ए-कम-फ़ुर्सत से कह दीजो
सुनो ऐ यारो इक माशूक़-ए-हरजाई के जल्वे ने
फिराया दर-ब-दर मेरे तईं ग़ुर्बत से कह दीजो
बयाँ जो जो कि सूरत तुझ से की है मैं ने ऐ क़ासिद
तू उस के कान में झुक कर उसी सूरत से कह दीजो
भला उस का तो दिल ख़ुश होवेगा इस बात को सुन कर
न पहुँचे मुद्दआ को अपने हम हसरत से कह दीजो
हुआ दीवाना, था वो 'मुसहफ़ी' तेरा जो सौदाई
सबा गर उस गली में जाए, जमइय्यत से कह दीजो
(348) Peoples Rate This