शेर दौलत है कहाँ की दौलत
शेर दौलत है कहाँ की दौलत
मैं ग़नी हूँ तो ज़बाँ की दौलत
सैकड़ों हो गए साहिब-दीवाँ
मेरी तक़रीरी ओ बयाँ की दौलत
सैर-ए-महताब कर आए हम भी
बारे इस आब-ए-रवाँ की दौलत
ज़ख़्म क्या क्या मिरे तन पर आए
तेरी शमशीर ओ सिनाँ की दौलत
हुई महबूस-ए-क़फ़स बुलबुल ने
रंज देखा ये ख़िज़ाँ की दौलत
कोई नव्वाब के घर का है ग़ुलाम
कोई पलताए है ख़ाँ की दौलत
'मुसहफ़ी' पर है तिरा कर्र-ओ-फ़र्र
साहिब-ए-आलमियाँ की दौलत
(293) Peoples Rate This