रात के रहने का न डर कीजिए
रात के रहने का न डर कीजिए
एक तो शब याँ भी सहर कीजिए
लोग कहेंगे तुम्हें हरजाई है
दिल में इक आलम के न घर कीजिए
देखते हो मेरी तरफ़ क्या मियाँ
अपनी भी सूरत पे नज़र कीजिए
आ ही लिया बे-ख़बरी ने हमें
कौन है याँ किस को ख़बर कीजिए
ग़ैर को जा देते हो घर में अगर
मेरे तईं शहर-बदर कीजिए
देख निगाहें तिरी कहती है ख़ल्क़
ऐसी निगाहों से हज़र कीजिए
फिर नहीं मिलना तिरा मुश्किल मियाँ
जाँ का गर अपनी ज़रर कीजिए
मंज़िल-ए-हस्ती में बहुत हम रहे
'मुसहफ़ी' अब याँ से सफ़र कीजिए
(342) Peoples Rate This