मोहब्बत ने किया क्या न आनें निकालीं
मोहब्बत ने किया क्या न आनें निकालीं
कि तार-ए-क़लम ने ज़बानें निकालीं
हुआ हाथ उस का लहू से हिनाई
ज़ि-बस उस ने कुश्तों की जानें निकालीं
वो लड़का था जब तक ये सज-धज कहाँ थी
जवाँ होते ही उस ने शानें निकालीं
लगा तीर सा आ के 'मानी' के दिल पर
जब इन अबरुओं की कमानें निकालीं
शुबह का गुमाँ था न यारों को जिस जा
मैं वाँ लाल ओ गौहर की कानें निकालीं
फिसल ही गया क्लिक-ए-तस्वीर-ए-'मानी'
कमर खींच कर जूँही रानें निकालीं
ज़हे क्लिक-ए-सनअत कि जिस ने ज़मीं पर
बहारें बनाईं ख़ज़ानें निकालीं
गला डोक में गरचे था 'मुसहफ़ी' का
पर उस पर भी दो-चार तानें निकालीं
(338) Peoples Rate This