ख़्वारियाँ बदनामियाँ रुस्वाइयाँ
ख़्वारियाँ बदनामियाँ रुस्वाइयाँ
इश्क़ ने शक्लें ये सब दिखलाइयाँ
वो ही कीं बातें जो तुझ को भाइयाँ
बल बे ऐ ज़ालिम तिरी ख़ुद-राइयाँ
मर गए लाखों ही और परवाना की
क्या कहूँ मैं उस की बे-परवाइयाँ
एक सूरत के लिए इस इश्क़ में
सैकड़ों सूरत की हैं रुस्वाइयाँ
शौक़ में आग़ोश-ए-तेग़-ए-नाज़ के
ज़ख़्म-ए-दिल लेते हैं सब अंगड़ाइयाँ
हम से पूछे कोई उज़्लत का मज़ा
गोशा-ए-सहरा है और तन्हाइयाँ
दिल मुशब्बक सूरत-ए-बादाम है
बर्छियाँ पलकों की किस की खाइयाँ
ख़ाना-ए-दिल पर हमारे या नसीब
बादलों ने बिजलियाँ बरसाइयाँ
'मुसहफ़ी' भी है फंकैतों में मियाँ
याद हैं उस को भी कितनी घाइयाँ
(308) Peoples Rate This