कह गया कुछ तो ज़ेर-ए-लब कोई
कह गया कुछ तो ज़ेर-ए-लब कोई
जान देता है बे-सबब कोई
जावे क़ासिद उधर तो ये कहियो
राह तकता है रोज़ ओ शब कोई
गो कि आँखों में अपनी आवे जान
मुँह दिखाता है हम को कब कोई
बन गया हूँ मैं सूरत-ए-दीवार
सामने आ गया है जब कोई
गरचे हम साए उस परी के रहे
न मिला झाँकने का ढब कोई
हद ख़ुश आया ये शेर-ए-'मीर' मुझे
कर के लाया था मुंतख़ब कोई
अब ख़ुदा मग़फ़िरत करे उस की
'मीर' मरहूम था अजब कोई
ऐ फ़लक उस को तू ग़नीमत जान
'मुसहफ़ी' सा नहीं है अब कोई
(328) Peoples Rate This