हाल-ए-दिल-ए-बे-क़रार है और
हाल-ए-दिल-ए-बे-क़रार है और
शायद कि ख़याल-ए-यार है और
ऐ दीदा न रो कि तुझ पर इक शब
रंज-ए-शब-ए-इंतिज़ार है और
जागा है कहीं मगर तू दी-शब
आँखों में तिरी ख़ुमार है और
फ़रहाद ने देखते ही गुलगूँ
जाना था कि ये सवार है और
कूचे में तिरे मिरी निगह का
हर गोशा उमीद-वार है और
है आख़िर-ए-उम्र इस चमन में
दो चार ही दिन बहार है और
नावक का तिरे शिकार-गह में
हर गोशे नया शिकार है और
वो हम से करे है कल का व'अदा
औरों से वहाँ क़रार है और
क्या लाले से निस्बत उस को सच है
दाग़-ए-दिल-ए-दाग़दार है और
औरों सा न जान मुझ को प्यारे
ये आशिक़-ए-जाँ-निसार है और
ऐ 'मुसहफ़ी' इस में चुप ही रह तू
सुनता है ये रोज़गार है और
(326) Peoples Rate This