चश्म ने की गौहर-अफ़्शानी सरीह
चश्म ने की गौहर-अफ़्शानी सरीह
हो गई ये हम से नादानी सरीह
मुँह छुपा क़ातिल कि तेरी ही तरफ़
तक रही है चश्म-ए-क़ुर्बानी सरीह
कर्बल-ए-इशक़ में उश्शाक़ की
तेग़ ओ ख़ंजर पर है मेहमानी सरीह
आईने में भी नहीं पड़ता है अक्स
है तिरी तस्वीर ला-सानी सरीह
ज़ाला-साँ क्यूँ-कर घुले जावें न हम
है जो आँसू में परेशानी सरीह
क्यूँकि इस्तिक़्लाल का दम मारें हम
उस्तुखाँ अपने तो हैं पानी सरीह
मज़रा-ए-दिल किस तरह सरसब्ज़ हो
बर्क़ याँ करती है जौलानी सरीह
माह-ए-नौ है किस के दर का सज्दा-पाश
रुक गई है उस की पेशानी सरीह
'मुसहफ़ी' दम तोड़े है मरता नहीं
कर रहा है ये गिराँ-जानी सरीह
(268) Peoples Rate This