चले ले के सर पर गुनाहों की गठरी
चले ले के सर पर गुनाहों की गठरी
सफ़र में ये है रू-सियाहों की गठरी
पड़ी रोज़-ए-महशर वहीं बर्क़ आ कर
जहाँ थी तिरे दाद-ख़्वाहों की गठरी
मुसाफ़िर मैं उस दश्त का हूँ कि जिस में
लुटी कितने गुम-कर्दा-राहों की गठरी
जहाँ सूस ने बहर से सर निकाला
मैं समझा है कश्ती तबाहों की गठरी
कुलाह-ए-ज़री माह-ए-नौ ने उड़ा ली
खुली थी कहीं कज-कुलाहों की गठरी
हम उन सरक़ा वालों में ऐ 'मुसहफ़ी' हैं
चुराते हैं जो बादशाहों की गठरी
(337) Peoples Rate This