आशिक़ तो मिलेंगे तुझे इंसाँ न मिलेगा
आशिक़ तो मिलेंगे तुझे इंसाँ न मिलेगा
मुझ सा तो कोई बंदा-ए-फ़रमाँ न मिलेगा
हूँ मुंतज़िर-ए-लुत्फ़ खड़ा कब से इधर देख
क्या मुझ को दिल ऐ तुर्रा-ए-जानाँ न मिलेगा
कहने को मुसलमाँ हैं सभी काबे में लेकिन
ढूँडोगे अगर एक मुसलमाँ न मिलेगा
नासेह इसे सीना है तो अब सी ले वगरना
फिर फ़स्ल-ए-गुल आए ये गरेबाँ न मिलेगा
रहने के लिए हम से गुनहगारों के या रब
क्या शहर-ए-अदम में कोई ज़िंदाँ न मिलेगा
होने की नहीं तेरी ख़ुशी सर्व-ख़िरामाँ
ता ख़ाक में ये बे-सर-ओ-सामाँ न मिलेगा
दिल उस से तू माँगे है अबस 'मुसहफ़ी' हर दम
क्या फ़ाएदा इसरार का नादाँ न मिलेगा
(348) Peoples Rate This