मौत आएगी जो रुस्वाई का सामाँ होगा
मौत आएगी जो रुस्वाई का सामाँ होगा
चाक दिल होगा अगर चाक गरेबाँ होगा
दिल को बहलाता हूँ ये कह के तिरी फ़ुर्क़त में
पर्दा-ए-ग़ैब से ख़ुद वस्ल का सामाँ होगा
हश्र में देखेंगे रहमत का तमाशा ज़ाहिद
जब ख़तावार ख़ताओं पे पशेमाँ होगा
मलक-उल-मौत को भी साथ गुल अपने लाना
मुझ पे एहसान तेरा ऐ शब-ए-हिज्राँ होगा
रहनुमाई रह-ए-उल्फ़त में जो ऐ ख़िज़्र करे
वो फ़रिश्ता तो नहीं मुझ सा ही इंसाँ होगा
हम न कहते थे कि है होश-रुबा हुस्न तिरा
आइना देख न तू देख के हैराँ होगा
मुझ से कहती है शब-ए-वस्ल परेशाँ-नज़री
आप के दिल में भी शायद कोई अरमाँ होगा
कू-ए-जानाँ की हवस तुझ को बहुत है ऐ 'शाद'
ख़ाक के ज़र्रों की मानिंद परेशाँ होगा
(441) Peoples Rate This