कुछ नहीं हासिल सिपर को चीर को या तलवार तोड़
कुछ नहीं हासिल सिपर को चीर को या तलवार तोड़
है अगर ताक़त तो मेरे आँसुओं का तार तोड़
तेरी चश्म ओ ज़ुल्फ़ से सौदा-ए-हम-चश्मी किया
ऐ सनम बादाम-ए-चश्म-ए-आहू-ए-तातार तोड़
ज़ुल्फ़ में मोती पिरोना मेरे हक़ में ज़हर है
आज ऐ मश्शाता-ए-दंदाँ दहान-ए-यार तोड़
सिलसिला गब्र-ओ-मुसलमाँ की अदावत का मिटा
ऐ परी बे-पर्दा हो कर सुब्हा-ओ-ज़ुन्नार तोड़
किब्र भी है शिर्क ऐ ज़ाहिद मुवह्हिद के हुज़ूर
ले के तेशा ख़ाकसारी का बुत-ए-पिंदार तोड़
आब-ए-गौहर से बदन की आब होती है ख़राब
बोझ है ऐ नाज़नीं ये मोतियों का हार तोड़
शर्म कब तक ऐ परी ला हाथ कर इक़रार-ए-वस्ल
अपने दिल को सख़्त कर के रिश्ता-ए-इंकार तोड़
सब्र कब तक राह पैदा हो कि ऐ दिल जान जाए
एक टक्कर मार कर सर फोड़ या दीवार तोड़
ऐ ज़ुलेख़ा नक़्द-ए-जाँ हम दें लगा तू गंज-ए-ज़र
क़ीमत-ए-यूसुफ़ का हो जाए सर-ए-बाज़ार तोड़
वस्फ़-ए-चश्म-ए-यार लिखने के लिए ऐ दस्त-ए-शौक़
चल किसी गुलशन में शाख़-ए-नर्गिस-ए-बीमार तोड़
चढ़ के कोठे पर दिखा दे अपने अबरू में शिकन
ऐ परी-पैकर हलाक-ए-चर्ख़ की तलवार तोड़
आइना है माने-ए-नज़्ज़ारा-ए-हुस्न-ओ-जमाल
हो सके तो सद्द-ए-अस्कन्दर को ऐ दिलदार तोड़
माने-ए-मस्ती को बद-मस्ती दिखाना चाहिए
मोहतसिब का शीशा-ए-दिल ऐ बुत-ए-मय-ख़्वार तोड़
हुस्न-ए-पेशानी से क़स्र-ए-चर्ख़ को बर्बाद कर
लौह-ए-क़ुरआँ से तिलिस्म-ए-गुम्बद-ए-दव्वार तोड़
नाम को ऐ दिल न रख अस्बाब-ए-इस्लाह-ए-जुनूँ
वादी-ए-वहशत में चल कर नश्तर-ए-हर-ख़ार तोड़
आँखें फोड़ उस की जो देखे बे-इजाज़त मुँह तिरा
शौक़ से ऐ मस्त जाम-ए-शर्बत-ए-दीदार तोड़
इश्क़-ए-ज़ुल्फ़-ए-अम्बर-अफ़्शाँ का न टूटे सिलसिला
पाँव की ज़ंजीर ऐ दस्त-ए-जुनूँ सौ बार तोड़
साइल-ए-बोसा हैं उन को देख चश्म-ए-क़हर से
आँख के ढेलों से ऐ बुत ख़ातिर-ए-अग़्यार तोड़
हुस्न-ए-ग़म में एक मुद्दत से मुक़य्यद है 'मुनीर'
फ़िक्र-ए-दुनिया का हिसार ऐ हैदर-ए-कर्रार तोड़
(319) Peoples Rate This