है उस गुल-रंग का दीवार होना
है उस गुल-रंग का दीवार होना
कि जैसे ख़्वाब से बेदार होना
बताती है महक दस्त-ए-हिना की
किसी दर का पस-ए-दीवार होना
उसे रखता है सहराओं में हैराँ
दिल-ए-शाइर का पुर-असरार होना
कमाल-ए-शौक़ का हासिल यही है
हमारा शहर से बे-ज़ार होना
फ़िराक़ आग़ाज़ है उन साअ'तों का
है आख़िर जिन का वस्ल-ए-यार होना
यही होना था आख़िर दश्त-ए-ग़म को
हमारे हाथ से गुलज़ार होना
मोहब्बत का सबब है बे-नियाज़ी
कशिश उस की है बस दुश्वार होना
'मुनीर' अच्छा नहीं लगता ये तेरा
किसी के हिज्र में बीमार होना
(361) Peoples Rate This