बिखेरूँ रंग ख़ुशबू को मसल दूँ
बिखेरूँ रंग ख़ुशबू को मसल दूँ
मिले जो फूल चेहरा नोच डालूँ
जवाँ हो कर भी बच्चों की सी आदत
खिलौनों से अभी तक खेलता हूँ
समुंदर में हूँ मौज-ए-मुज़्तरिब सा
मगर सहराओं जैसी प्यास रख्खूँ
वो मुझ में ढल रहा है और मैं उस में
ख़ुद अपना सा कोई लहजा टटोलूँ
मिज़ाज-ए-गुल-परस्ती गुदगुदाए
शमीम-ए-गुल पे उस का नाम लिक्खूँ
(410) Peoples Rate This