यही नहीं कि बस ग़म-ए-सफ़र हमारे साथ है
यही नहीं कि बस ग़म-ए-सफ़र हमारे साथ है
मिज़ाज-ए-शबनम ओ दिल-ए-शरर हमारे साथ है
उन्हें कुलाह-ए-ख़्वाजगी पे नाज़ है हुआ करे
ये अंजुमन की अंजुमन मगर हमारे साथ है
शब-ए-सफ़र का ग़म ही क्या शब-ए-सफ़र है मुख़्तसर
अभी तो एक दल सा राहबर हमारे साथ है
तुम्हारे दामनों में संग-हा-ए-नौ-ब-नौ सही
ख़याल-ए-इंदिमाल-ए-ज़ख़्म-ए-सर हमारे साथ है
वो लोग और उन की वो दुकाँ तो बढ़ गई मगर
सितमगरों की तब्अ' शीशागर हमारे साथ है
जिसे क़दम क़दम पे ख़ुद ही हाजत-ए-दवा न हो
बताओ कोई ऐसा चारा-गर हमारे साथ है
नहीं अगर तुफ़ंग ओ तीर ओ तेशा ओ तबर तो क्या
दिल-ए-जवाँ जुनून-ए-मो'तबर हमारे साथ है
(380) Peoples Rate This