तलाश
अहल-ए-अक़्ल के साथ
मैं कुछ दूर चला
ख़ुदा नहीं मिला
अहल-ए-किताब के साथ
मैं कुछ दूर चला
जवाब नहीं मिला
अहल-ए-इक़्तिदार के साथ
मैं कुछ दूर चला
मा'रिफ़त नहीं मिली
अहल-ए-तज़बज़ुब के साथ
मैं कुछ दूर चला
क़रार नहीं मिला
अहल-ए-इश्क़ के साथ
मैं कुछ दूर चला
हुसैन मिल गया
(2521) Peoples Rate This